जीवन है तो उपद्रव भी जरूरी है क्योंकि जड़ता तो मृत्यु का लक्षण है।
समस्याएं जिंदगी का हिस्सा होती हैं।
अंग्रेजी में एक कहावत है ” Smooth seas never made a good Sailor”
अशांत सागर की लहरों के साथ भिड़ कर ही अच्छे नाविक तैयार होते हैं।
जीवन को अच्छे से जीने के लिए हमारा मन बहुत ही सशक्त माध्यम है क्यूंकि मानव मन की शक्ति असीमित है। आप जो भी विचार कर सकते हो मन उस को पूरा करने की शक्ति रखता है।
Power of affirmations works wonders.
अध्ययन से यह स्पष्ट हो चुका है कि मानव शरीर स्वस्थ रखने के लिए प्रेम और खुशी का सर्वोत्तम योगदान है।
बीमारियों से बचने का एक ही उपाय है कि अपने मन की प्रोग्रामिंग ही इस प्रकार से हो कि कोई भी वायरस या बग हमारे शरीर को प्रभावित न कर पाए।

🌻 Be Happy 🌻

blog